गाजीपुर- जिले के सांसद, केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर केन्द्र सरकार के समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज शनिवार को जिले के चयनित 3079 दिव्यांगों को दो करोड़ 69 लाख 65 हजार मूल्य के 7012 सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किये गये।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत ने जिले के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज शनिवार को दिव्यांगजनो के सहायक सामग्री वितरण समारोह में कहा कि दिव्यांगों का सहयोग कर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने हेतु केन्द्र सरकार सतत प्रयत्नशील है और पिछले चार वर्षों में सात हजार शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों के लिए उपकरण वितरित किया जा चुका है ।सरकार ने दिव्यांग हित में नया कानून बनाने के साथ साथ 46 हजार दिव्यांगों को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर योग्य बनाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दिव्यांगों के लिए पांच स्पोर्ट्स सेंटर बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है। समारोह में आवश्यक सामग्री पाकर दिव्यांग जन काफी प्रसन्न दिखे और इस सहयोग के लिए केन्द्र सरकार और मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह में जिलाधिकारी के. बालाजी ,जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा नेता, गणमान्य नागरिक तथा दिव्यांग बन्धुओं ने भागीदारी किया लेकिन उत्तर प्रदेश के दिव्यांग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कहीं अता-पता नहीं था।
