सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कासिमाबाद, लूट मची है लूट

गाजीपुर- बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पर अधीक्षक डा राजेश कुमार मरीजों को देखने के साथ-साथ लोगों की समस्याएं भी सुन रहे थे। प्रसव को पहुंची शहाबुद्दीनपुर की अनीता ने बताया कि स्टाफ नर्स द्वारा प्रसव व दवा के नाम पर उससे 550 रुपये ले लिए गए हैं। इसकी शिकायत जब उसने डा. राजेश कुमार से किया तो भौचक रह गए। उन्होंने तत्काल नर्स से पैसा वापस कराया व नर्स के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को टाल दिया गया।

इसी तरह धरवारकला गांव की अनीता ने भर्ती मरीजों को फल व दूध न मिलने की शिकायत की। इस पर प्रभारी बगले झांकने लगे। कासिमाबाद की विभा प्रजापति व नीतू विश्वकर्मा ने बताया कि अस्पताल में महिला चिकित्सक न होने के कारण काफी परेशानी होती है। सुकहां गांव के राजबली यादव ने एंटी रेबीज इंजेक्शन न होने की शिकायत की। इस भी डाक्टर राजेश कुमार ने इंजेक्शन मंगवाने का कोरा आश्वासन ही दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद में जरूरी सुविधाओं का अभाव साफ छलक रहा था। इस कारण मरीज काफी परेशान दिख रहे थे। अस्पताल में हड्डी व होम्योपैथ का कोई चिकित्सक नहीं है। इसके चलते मरीजों को इधर-उधर भटक रहे थे। एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति है लेकिन एक्सरे मशीन का पता नहीं है। इस कारण मरीज बाहर से एक्सरे कराने को मजबूर थे। एंटी रेबीज का इंजेक्शन न होने के कारण मरीज अस्पताल का चक्कर काट रहे थे। बारिश के कारण अस्पताल परिसर में कीचड़ पसरा था। अस्पताल में कर्मचारियों के रहने के लिए बना आवास अधूरा है जिसके कारण कर्मचारियों को बाहर किराए के मकान में रहना पड़ता है। अस्पताल में शशिभूषण ¨सह, राजकुमार राय, जनार्दन यादव, विभा सिह, ईश्वर आदि मौजूद

Leave a Reply