सार्वजनिक रास्ते पर दबंगो का कब्जा

गाजीपुर- मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में दबंगों ने सार्वजनिक रास्ते पर ईट की दीवार बनाकर आवागमन को बंद कर दिया है । इस पर ग्रमीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम प्रधान सोहराब शाह के नेतृत्व में मंगलवार को उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद ज्ञान प्रकाश यादव से मिला ।प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी से मिलकर सार्वजनिक रास्ते को खुलवाने का मांग किया । ग्रामीणों का कहना है कि उप जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी गांव के दबंग लोग कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से रास्ते पर दीवार बनाकर ग्रमीणों के आवागमन को बाधित कर दिए हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों के इस कार्य से पूरे गांव के लोगों को पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है । उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर रास्ता नहीं खुला तो ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply