सास ने बिधवा बहू का किया कन्यादान

वलियां – रकबा टोला निवासी सोनू शर्मा की शादी तीन साल पूर्व रामनगर निवासी रामप्रसाद शर्मा की पुत्री रेखा से हुई थी। सात माह पूर्व रेखा के पति की असामयिक मौत हो गई। ऐसे में रेखा उदास रहने लगी। बहू की उदासी सास मीना देवी से देखी नहीं जाती थी। उन्होंने मन ही मन पुत्रवधू की शादी कराने की ठान ली और ठेकहां निवासी बबलू शर्मा से अपनी पुत्रवधू की शादी तय भी कर दी।

हालांकि इस बात का परिवारीजन व बिरादरी के लोगों ने विरोध किया किंतु वह अपने निर्णय पर अडिग रही। सास ने अपने इस निर्णय से बहू को भी अवगत कराया। पहले तो बहू ने इन्कार कर दिया लेकिन सास के काफी समझाने के बाद वह तैयार हो गई। इसके बाद सास ने वर पक्ष से बातचीत करते हुए शादी की तिथि तय कर दी। फिर बुधवार को तहसील में शादी का रजिस्ट्रेशन होने के बाद तहसील परिसर में ही स्थापित दुर्गा मंदिर परिसर में धार्मिक रीति-रिवाज से रेखा की शादी बबलू शर्मा से संपन्न हुई। कन्यादान रेखा की सास मीना देवी ने किया।

One Comment

Leave a Reply