सिपाही जी सोते रहे और चोरों ने घर साफ कर दिया

विरनो ( गाजीपुर ) – विरनो थाना क्षेत्र के जरगो गांव निवासी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी बिंदा यादव के मकान में गुरुवार की रात सीढीं लगा कर रोशनदान के सहारे घर में घुसे चोरों ने ₹ 60हजार नगद और दो लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया । घटना उस समय की है जब परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर दूसरे कमरे में सो रहे थे । चोरों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था । सुबह जब घरवालों ने अंदर से शोर मचाना शुरू किया तो आस पास के लोगों ने पहुंचकर दरवाजा खोला। चोर घर में रखा दो बक्सा और अन्य सामान लेकर पास के खेत में चले गए, वहां उन्होंने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने और चांदी के आभूषण ,कीमती कपड़े के साथ 60 हजार नकद लेकर चलते बने।