सिपाही वरूण नायक की पत्नी कहां थी कैद?

गाजीपुर -सदर कोतवाली में तैनात सिपाही वरुण नायक की पत्नी का अपहरण 2 दिन पूर्व गाजीपुर कोतवाली के आवासीय परिसर के फ्लैट नंबर 11 से अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था ।अपहरण के बाद से ही गाजीपुर पुलिस वरुण नायक की पत्नी को तलाशने में लगी हुई थी । सिपाही वरूण नायक के द्वारा सूत्र दिए जाने पर पत्नी की चाची का मोबाइल नंबर गाजीपुर पुलिस ने सर्विलांस पर चढ़ा रखा था । सर्विलांस पर लोकेशन मिलने के बाद गाजीपुर पुलिस ने वाराणसी से वरूण नायक की पत्नी की चाची जैनू निशा को गिरफ्तार कर लिया। वरूण नायक के पत्नी की चाची और चाचा दोनो पुलिस विभाग मे कार्यरत है। चाची आजमगढ़ मे और चाचा चन्दौली मे तैनात है। गाजीपुर पुलिस ने जब जैनू निशा को गिरफ्त में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो जैनू निशा ने गाजीपुर पुलिस को ले जाकर एक कमरे में बंद सिपाही वरुण नायक की पत्नी को बरामद करा दिया।

Leave a Reply