सिमेंट सप्लायर की रंगदारी के लिए पीटाई

गाजीपुर – करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सबुआं निवासी प्रवीण सिंह फोरलेन का निर्माण कार्य करा रही ,पी एन सी कंपनी को सीमेंट की सप्लाई देते हैं ।रविवार की रात सेंट जॉन्स स्कूल के बगल में स्थित गोडाउन से उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली पर सीमेंट लगवाकर फतेउल्लाह पुर स्थित पीएनसी के गोडाउन में भिजवाया । पहले से मौजूद कुछ लोगों ने प्रवीण सिंह के ड्राइवर से रंगदारी की मांग किया ।रंगदारी नहीं देने पर सीमेंट को वापस कर दिया। प्रवीण सिंह को ड्राइवरों ने वापस आकर जब बताया कि वहां कुछ लोग रंगदारी मांग रहे हैं और रंगदारी ना देने पर उन्होंने सीमेंट लगा हुआ ट्रैक्टर वापस कर दिया है । इतनी बात सुनकर सीमेंट सप्लायर अपने दो अन्य साथियों के साथ पीएनसी के गोडाउन पर पहुंचे ।वहां उन्होंने पहले से एकत्रित आठ-दस लोगों से पूछताछ शुरू किया।इसी दौरान दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगी। देखते ही देखते पहले इकट्ठे रंगबाज प्रवीण सिंह और उनके साथियों को लाठी डंडे तथा लोहे के राड से पीटने लगे। बुरी तरह घायल हो गए प्रवीण को उनके साथियों ने किसी तरह से उनको गाड़ी में लादकर गाजीपुर जिला चिकित्सालय लाये। यहां के चिकित्सकों ने उनको वाराणसी रेफर कर दिया। सुबह उनके पिता सतेन्द्र सिंह ने एक ज्ञात व दस अज्ञात के खिलाफ नन्दगंज थाने लिखित तहरीर दिया। प्रवीण सिह का बडीबाग लंका मे भी आवास है।

Leave a Reply