सिलेंडर मे रिसाव से लगी आग,अधेड जलमरा

गाजीपुर-थाना खान पुर के इटहा गाँव मे 55 वर्षिय पतिराज यादव परिवार से अलग हो कर रहते थे।
शुक्रवार की रात 8.30 बजे खाना वनाने के लिए रेगुलेटर आन किया और जैसे ही माचिस की तिलि जलाया वैसे ही आग लग गयी । आग से झूलसते हुए पतिराज चीखने चिल्लाने लगे,पतिराज की चीख सुनकर परिवार के लोगो ने किसी तरह से आग बुझा कर ,झूलसे पतिराज को सैदपुर सी.एच.सी.मे भरती कराया जहा रात 1 बजे पतिराज की मृत्यु हो गयी। परिजनो के अनुसार गैस सिलेंडर के रेगुलेटर के पास से गैस का रिसाव हो रहा था।