सिविल बार गाजीपुर मे कांटे की टक्कर मे तीन नाम
गाजीपुर-सिविल बार गाजीपुर मे पंजीकृत कुल मतदाताओं संख्या 1030 है। अध्यक्ष पद हेतू कुल तीन लोगों ने नामांकन किया। राजेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, विरेन्द्र कुमार पान्डेय और शिवकुमार राया। तीनों प्रत्याशीयों मे कांटे की टक्कर है। वही सचिव पद के लिये भी तीन ही लोगो ने नामांकन किया है। नवीन कुमार राय ,अजयवीर यादव और विनोद कुमार दुबे । सिविल बार के चुनाव मे मतदाताओं की जाति गत संख्या चुनाव मे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मतदान 20 दिसम्बर को होगा।