सीआरपीएफ का ट्रक पलटा दो जवान शहीद एक घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में पत्थरबाजी की चपेट में आने के बाद सीआरपीएफ का वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवान को इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक हिलर इलाके में ड्यूटी पूरी कर सीआरपीएफ के 164 एफ कंपनी की गाड़ी जवानों को लेकर देर शाम लौट रही थी। इस दौरान अचानक स्थानीय युवाओं ने वाहन पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। इसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गयी।
प्रवक्ता के मुताबिक दुर्घटना में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। उनकी पहचान अनंतनाग जिले के वेरीनाग निवासी हेड कांस्टेबल निसार वानी और कोकरनाग निवासी रियाज़ के रूप में हुई। ट्रक ड्राइवर रुप सिह गंभीर रुप से घायल हो गये।