सीटू और किसान सभा ने 14सूत्री माँगो को लेकर किया जेल भरो आंदोलन

गाजीपुर-अखिल भारतीय किसान सभा और सेंटर आफ इंडिया ट्रेड यूनियन ने पूर्व निर्धारित राष्ट्रीय आंदोलन में गुरुवार को 9 अगस्त जेल भरो आंदोलन के तहत गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित हुए। सभा को मुहम्मिद अफजल ने संबोधित करते हुए 14 सूत्रीय मांगों के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्गेश श्रीवास्तव ने सभी मांगों का समर्थन देते हुए कहा कि जहां भी किसान सभा और सीटू को राज्य कर्मचारियों को जरुरत पड़ेगी वहां पर सभी राज्य कर्मचारी भी आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। कार्यक्रम को दीवाकर सिंह, वंदना सिंह, रामदरश, विरेंद्र, एसके राय, मनोज राय, आरएन राय, रंजना तिवारी, योगेंद्र पटेल, शेर मुहम्मद, पीके सिंह, दिग्वि्जय सिंह आदि ने संबेधित किया। जुलूस निकालने का कार्यक्रम किया गया था लेकिन प्रशासन ने मंजूरी नही दी तो सिटी स्टेशन पर सभा का आयोजन कर दिया गया। सभा स्थल पर एसडीएम सदर, एसपी सिटी, सीओ, शहर कोतवाल व कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी थी। सभा स्थल पर ही भारत सरकार को संबंधित मांग पत्र सौंप दिया गया