सीडीओ गाजीपुर का तबादला, बने विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा

गाजीपुर –सीडीओ चंद्रविजय सिंह को आखिर गाजीपुर से जाना पड़ा। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार की देर रात 28 आईएएस अफसरों का तबादला किया। उस सूची में श्री सिंह का भी नाम शामिल था। उन्हें विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। फिलहाल इनकी जगह पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। चंद्रविजय सिंह ने पिछले साल सात मई को सीडीओ गाजीपुर का चार्ज लिए था । 11 माह में ही उनके तबादले को लेकर प्रशासनिक हलके में काफी चर्चा है। कहा जा रहा है कि भाजपा नेता चंद्रविजय सिंह की कार्यप्रणाली से नाखुश थे। यही वजह रही कि शासन ने उन्हें फिल्ड में रखने के बजाय सीधे सचिवालय में बुला लिया गया। वैसे एक चर्चा यह भी है कि शासन विकास कार्यों में गति लाना चाहता है,लिहाजा कई सीडीओ को सचिवालय बुला कर उनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती हुई है। उधर विकास भवन में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि अब गाजीपुर में नया सीडीओ कौन आएगा। वैसे संभावना जताई जा रही है कि कोई आईएएस काडर का ही अधिकारी सीडीओ का चार्ज लेगा।