सीडीओ नें पूर्वांचल विकास निधि से बन रही सडक का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर -मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आज दिनांक 07 अगस्त, 2018 को पूर्वाचल विकास निधि से बन रहे सड़को में ग्राम पहेतिया में यादव बस्ती से चौहान बस्ती एवं हरिजन बस्ती होते हुए गाजीपुर बहरियाबाद सम्पर्क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रहे 03 कि0मी0 की सड़क पूर्वाचल विकास निधि के अन्तर्गत सड़क पर मिट्टी व एक लेयर गिट्टी कार्य पूर्ण हो चुका था। बरसात की वजह कार्य अपूर्ण पाया गया, और पिछले कार्यो का भुगतान किया जा चुका है और मरम्मत हेतु पैसा शासन स्तर से आ गया है जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने सड़क की हालत को देखते हुए जे0ई0 एवं ठेकेदार को सख्त हिदायत दी की कार्य तीन दिवस के भीतर शुरू हो जाना चाहिए अन्यथा कार्य शुरू न होने पर दूसरे ठेकेदार को कार्य सौप दिया जायेगा। कार्य मे गुणवत्ता भी लाने क निर्देश दिया और उसकी लम्बाई व चौड़ाई का विशेष ध्यान दिया जाय। इस अवसर पर लो0नि0विभाग के अधिकारी, जे0ई, ठेकेदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply