सीडीओ से मिले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता

गाजीपुर- विकास भवन से संबंधित तमाम समस्याओं को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश प्रताप श्रीवास्तव के नेतृत्व में परिषद के विभिन्न प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी से उनके कार्यालय में मिला और विकास भवन से जुड़ी तमाम समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि संगठन हेतु विकास भवन में कक्षा अवबंटित किया जाए। दूसरी मांग उन्होंने कहा है कि विकास भवन में कार्यरत कर्मचारियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आर ओ मशीन की स्थापना कराई जाए । संयुक्त कर्मचारी परिषद के नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए विकास भवन के मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं । सुरक्षा और पुख्ता बनाने के लिए विकास भवन के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कराई जाए विकास भवन के शौचालयों की दयनीय हालत को देखते हुए साफ- सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ जो शौचालय अनुपयोगी हो गए हैं तत्काल उनकी मरम्मत कराई जाय ।इस अवसर पर कर्मचारी नेताओं में अनिल गोस्वामी ,राजेश श्रीवास्तव, आशुतोष प्रियदर्शी वालेन्दू त्रिपाठी, अबू बकर, सूरज प्रताप सिंह इत्यादि कर्मचारी नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply