सीमा विवाद मे घंटों घंटों पडा रहा शव

दिलदारनगर ( गाजीपुर) – मंगलवार की सुबह 9.30 बजे रेलवे ट्रैक की जांच कर रहे , पेट्रोलिंग मैन की नजर पोल संख्या 683 / 13 तथा पोल संख्या 683 /15 के मध्य क्षत- विक्षत शव पर उनकी नजर पड़ी । उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक साधु यादव को दिया । स्टेशन अधीक्षक साधु यादव ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस तथा दिलदार नगर के थाने को दिया। जीआरपी पुलिस और स्थानीय पुलिस में इस बात को लेकर विवाद हो गया कि शव किसके क्षेत्र मे है। जीआरपी पुलिस शव को स्थानीय थान पुलिस के क्षेत्र मे मान कर लाश को अपने कब्जे मे लेने से इन्कार कर रही थी , वहीं दुशरी तरह स्थानिय पुलिस लाश को जीआरपी के क्षेत्राधिकार मे मान कर लाश लेने से इनकार कर रही थी। इस किच-किच लाश घंटो पडी रही। बाद मे जीआरपी ने लाश अपने कब्जा मे लेकर आगे की कार्वाही प्ररम्भ किया।