सी०एम०योगी के कार्यक्रम में एमएससी चंचल का जलवा
गाजीपुर -सीएम योगी के कार्यक्रम में एक बार फिर चंचल सिंह छाये रहें। जिसकी चर्चा पूरे जिले में जोरो पर है। सीएम योगी ने भी चंचल सिंह को सम्मान देकर गृह जनपद में जो एमएलसी का रुतबा बढ़ाया है उसे भाजपाई खट्टी-मीठी गोली की तरह चर्चा कर रहे हैं। वहीं सपा-बसपा के लोग भाजपा में राजपूत नेता के वर्चस्व का उदाहरण दे रहे हैं। बुद्धवार को जब सीएम योगी हेलीपैड पर उतरे तो उनका स्वागत एमएलसी चंचल सिंह, विधायक सुनीता सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, रामतेज पांडेय, विनोद अग्रवाल, कृष्ण बिहारी राय आदि नेताओं ने किया। जब काफिला मलिकपुर की ओर जाने के लिए तैयार हुआ तो सीएम योगी ने स्व यं एमएलसी चंचल सिंह को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। शेष भाजपाई नेता काफी विचलित दिखे। आपस में व्यंग का बाण से प्रहार करने लगे। यही नही सीएम योगी ने वापसी के दौरान हेलिकाप्टर में एमएलसी चंचल सिंह को बैठाकर वाराणसी चले गये। इसके बाद एमएलसी चंचल सिंह सीएम योगी के साथ बाबतपुर हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत कार्यक्रम में भाग लिये। इस संदर्भ में एमएलसी चंचल सिंह ने बताया कि हमने यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी जी से मेडिकल कालेज के शीघ्र भूमि पूजन व जिले में कोई उद्योग के लिए प्रार्थना किया है। जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों काम अति शीघ्र हो जायेंगे।