सुप्रीम कोर्ट से भाजपा को झटका-कर्नाटक बिबाद
कर्नाटक-कई दिनों से चल रहा कर्नाटक बिबाद आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में पंहुचा । भारतीय जनता पार्टी के वकील और वही विपक्षी कांग्रेस और जनता दल सेकुलर के वकीलों की दलील सुनने के बाद मा० उच्चतम न्यायालय ने यह निर्णय दिया है की कल शनिवार के दिन वर्तमान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को अपना बहुमत विधानसभा में कल शनिवार को 4:00 बजे शाम तक साबित करना होगा। यदि ऐसा करने में येदियुरप्पा नाकाम होते हैं तो राज्यपाल को कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन को मौका देना होगा । इस प्रकार देखा जाए तो कई दिनों से चलना कर्नाटक का नाटक कल विधानसभा में निर्णायक होगा। बहुमत सिद्ध कर पाने मे नाकामयाब होने पर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा, और वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन को सत्तारूढ़ होने से कोई रोक नहीं पायेगा।