सूचना आयुक्त नें समय से सूचना न देने पर कर्मचारियों को चेताया

गाजीपुर -राज्य सूचना आयुक्त पारसनाथ गुप्ता ने जिला पंचायत सभागार में सभी ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी/सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न की। बैठक मे जिला पंचायत राज अधिकारी ने राज्य सूचना आयुक्त का स्वागत किया। कार्यक्रम का अयोजन जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होने समस्त ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि जितने भी प्रकरण राज्य सूचना आयोग से मंगा जाता है ,उसकी पहली अपील पर कार्यवाही नही की जाती हैं सूचना देने वाला भी समय पर नही दे पाता इसे मात्र लापरवाही ही माना जायेगा और उसके उपर भी कार्यवाही की जायेगी।
राज्य सूचना आयुक्त महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में बताया कि सबसे ज्यादा प्रकरण ग्राम पंचायत का होता है सूचना देने वाला पटल सहायक कहता है कि पहले जो कार्यरत थे वो चले गये हमे जानकारी नही है इस सम्बन्ध मे सूचना आयुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित पत्रावली जिस कर्मचारी के पास होगी उसी की जिम्मेदारी तय की जायेगा। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने कहा कि जिस भी कर्मचारी के पास सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध होगा उसको जबाब देना होगा। कोई भी सूचना मागने वाले व्यक्ति को निर्धारित अवधि के अन्दर जबाब न उपलब्ध कराने पर उसके उपर जुर्माना के तौर पर अर्थदण्ड लगाने की प्रक्रिया है और एफ.आई.आर भी दर्ज कराया जा सकता है। सूचना मांगने वाले आवेदन कर्ता को एक सप्ताह के अन्दर इस बात की भी सूचना देना होगा कि उक्त सूचना देने में अस्मर्थ हु या इस विभाग से सम्बन्धित नही है। सूचना मागने पर सूचना न देने वाले पर धारा -20 के अन्तर्गत आपत्ति मानी जायेगी और कठोर कार्यवाही का प्राविधान भी है।उन्होने ने सभी ग्राम पंचायत एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी को निर्देशित किया है कि ब्लाक स्तर पर जन सूचना का बोर्ड अवश्य लगाये और जो भी कर्मचारी जनसूचना का कार्य देख रहा हो उसका प्रथम दायित्व है कि जिसने सूचना मंगा और जिसको सूचना चाहिए उसका एक रजिस्टर जरूर बनाया जाय। जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जन सूचना के प्रकरण मे युद्ध स्तर पर कार्यवाही किया जाय। सूचना देने वाला तिथि, समय व पत्रावली का विशेष ध्यान देवें।

Leave a Reply