सूदखोर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह द्वारा विगत 21 अगस्त को बिरनो थाना क्षेत्र के नियाव गांव के पास नदी में मिले शव हरेश्वर प्रसाद राय पुत्र ओंकार नाथ राय ग्राम धुँवार्जुन थाना सैदपुर के हत्या का खुलासा कर दिया। हरेश्वर प्रसाद राय के सिर पर सरिया मारकर हत्या करके लाश को फेंक दिया गया था । पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के संबंध में थाना बिरनो पर मुकदमा पंजीकृत कर स्थानीय पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि विगत 21 अगस्त को सैदपुर निवासी हरेश्वर प्रसाद राय को मारने वाले अभियुक्त सिल्वर रंग की बुलेट बिना नंबर के साथ नियाव पुलिया के पास परवा जाने वाली रोड पर खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके क्राइम ब्रांच टीम व थाना बिरनो पुलिस टीम मुखबिर को लेकर नियाव पुलिया पहुंच घेराबंदी कर अभियुक्तों के आने का इंतजार करने लगी। इसी दौरान मुखबिर ने इशारा कर अभियुक्तों की निशानदेही की। जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस टीम ने दिन शनिवार को सुबह 5:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना नाम और पता विजय चौहान पुत्र चमरू चौहान निवासी ग्राम बढ़नपुर सराय मनिक राज थाना शादियाबाद, राहुल चौहान पुत्र चंद्रमा चौहान निवासी ग्राम बढ़नपुर सराय मनिक राज थाना शादियाबाद एवं अरविंद चौहान उर्फ छेदी चौहान पुत्र रामपाल चौहान निवासी ग्राम परवा थाना बिरनो बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विजय चौहान द्वारा बताया गया कि उसने मृतक से करीब 8 माह पूर्व 7 लाख रूपया 8% मासिक ब्याज पर लिया था, जिसे लौटाने में उसे कठिनाई महसूस हो रही थी। कर्ज से मुक्ति के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हरेश्वर की हत्या की योजना बनाई और हर माह की भांति मृतक 21 अगस्त को अपना किस्त लेने जब आया तो उन लोगों ने दुकान में सुनियोजित योजना के मुताबिक उसकी हत्या कर दुकान का शटर बंद कर वहां से निकल गए। तत्पश्चात रात्रि में कार यूपी 61AJ – 1514 से ग्राम नियाव थाना बिरनो के पास नदी में फेंक दिए थे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से मृतक की पैसे लेन- देन संबंधित डायरी, 3 अदद सरिया, कत्ल में प्रयुक्त एक सफेद रंग की अलटो कार व एक सिल्वर रंग की बुलेट (बिना नंबर) को बरामद किया गया है।