सेमरा प्रकरण- 7 मई से तहसील पर घेरा डालो डेरा डालो

गाजीपुर-गांव को बचाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के तहत सोमवार को सेमरा शिवमंदिर परिसर में आयोजित महापंचायत में इलाके के कई गांवों के लोगों ने भाग लिया। महापंचायत ने निर्णय लिया कि अगर छह मई तक सेमरा गांव को बचाने के लिए ठोकर मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो ग्रामीणों के साथ इलाके के लोग सात मई को तहसील मुख्यालय कूच करेंगे। तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर लोग घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन चलाकर प्रशासनिक काम ठप कर देंगे। इस बीच ग्रामीण गांव में चलाए जा रहे क्रमिक धरना को जारी रखेंगे। इस आंदोलन के समर्थन में दो मई से तहसील मुख्यालय स्थित शहीद पार्क परिसर में क्रमिक उपवास का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।