सैदपुर की माँ गंगा नें आज फिर एक को बुलाया

गाजीपुर- सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव गंगा घाट पर मंगववार को दोपहर बाद गंगा में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई और पंचनामा कर शव परिवार वालों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव निवासी सत्यनारायण राम का पुत्र प्रदीप कुमार भारती आयु 25 वर्ष आज सुबह घर से आय-जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील के लिए साइकिल से निकला था। काम खत्म होने के बाद वह करीब दो बजे नहाने के लिए नगर के बूढ़ेनाथ गंगा घाट पर पहुंचा। घाट पर साइकिल खड़ा कर नहा रहा था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे। उसे डूबता देख घाट पर मौजूद मल्लाह पानी में कूद पड़े। लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गोताखोरों और मल्लाहों ने पानी में प्रदीप की तलाश शुरु की और आधा घंटा बाद नहाने के स्थान से कुछ दूरी से प्रदीप का शव बरामद किया। पुलिस ने मृतक की साइकिल की हैंडिल में टंगे झोले से मिले कागज-पत्र और आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त की। फिर पुलिस ने इस घटना की जानकारी उसके परिवार वालो को दिया। सूचना मिलने के कुछ देर बाद परिवार के लोग कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।