सैदपुर-चन्दौली पुल पर लावारिस मिले जूता, चप्पल व बैग किसका ?

गाजीपुर- सैदपुर-चंदौली गंगा पुल पर मंगलवार की रात एक स्पो‌र्ट्स जूता, एक महिला का चप्पल व दो बच्चों का सैंडिल, एक बैग व लेटर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची 100 नम्बर पुलिस लेटर पर लिखे मोबाइल नंबर पर फोन की लेकिन कई बार डायल करने पर भी फोन नहीं लगा। कुछ देर बाद कोतवाल पहुंचे और सारा सामान लेकर थाने आए। बैग, लेटर व चप्पल देखकर कयास लगाया जा रहा था कि किसी माता-पिता ने अपने बच्चों के साथ नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली होगी। वैसे पुलिस बुधवार को काफी खोजबीन करवाई लेकिन किसी का पता नही चला।

इसी संदर्भ में करण्डा थाना क्षेत्र के रामनाथपुर में दिन भर यह आफवाह फैला रहा की सैदपुर-चन्दौली गंगा पुल पर लावारिस मिले जूते, चप्पल व बैग रमाकांत यादव पुत्र देवनाथ यादव व उसके बीबी बच्चों का है। खैर सच्चाई क्या है यह तो ईश्वर ही जाने ।

Leave a Reply