सैदपुर रंगमहल घाट के बाबा की हरकतों से महिलायें परेशान
सैदपुर के वार्ड संख्या 15 स्थित रंगमहल घाट पर कुछ दिन पुर्व एक बाबा जी आ कर रहने लगे ।घाट पर दिल्ली नगर निगम मे हेल्थ डिपार्टमेंट के उप निदेशक साकेत दिनकर ने घाट पर कल्पवृक्ष का एक पौधा लगाया था। बाबा ने उस पौधे को उखाड़ कर अपने कुटिया मे छुपा दिया था। पौधा उखाडे जाने की खबर पर मुहल्ले वाले आक्रोशित हो उठे और सैदपुर कोतवाली पर प्रदर्शन करने लगे । मुहल्लेवालो की नाराजगी देख कर स्थानीय चौकी ईचार्ज रामदुलार यादव ने बाबा को 15 दिन.के अन्दर घाट छोड कर अन्यत्र चले जाने का निर्देश दिया है। घाट पर स्नान करने वाली महिलाओं ने कहा कि बाबा नहाते समय अर्धनग्न महिलाओं और लडकियों के फोटो खिचता हैं। कभी -कभी स्नान करने वाली महिलाओं और लडकियों को कंकड के छोटे-छोटे टुकड़ों से मारता भी है।