सैदपुर- रांग नम्बर से शादी तक का सफर

सैदपुर (गाजीपुर) – चंदौली जनपद के सैय्यदराजा निवासी रंजीत मोर्य ने अपने मोबाइल से किसी और का नंबर लगाया, लेकिन संजोग से लग गया सैदपुर ,जनपद गाजीपुर के दौलतपुर गांव निवासी अर्चना कुशवाहा को ।रॉन्ग नंबर लगने के बाद दोनों में अक्सर प्यार भरी बातें होने लगी और यह बातें इश्क की इंतहा तक पहुंच गई । शुक्रवार की शाम रंजीत मौर्या ,अर्चना कुशवाहा से मिलने उसके गांव दौलतपुर आया ।अर्चना के परिवार वालों ने यथोचित सम्मान करते हुए उसे रात्रि विश्राम अपने घर करने दिया। सुबह जब रणजीत मौर्या अपने घर सैय्यदराजा जाने लगा तो अर्चना के परिवार वालों ने उसे रोक लिया। स्वजातीय और अर्चना से प्यार होने के कारण , अर्चना के परिवार वालों ने रंजीत मौर्या को शादी के लिए प्रेरित करने लगे ,लेकिन रंजीत की मां इस शादी के लिए कतई तैयार नहीं थी। रंजीत मौर्या की मां ने शादी से जब इनकार कर दिया तो अर्चना के परिवार वालों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया । पुलिस रंजीत को पकड़कर सैदपुर कोतवाली लेआई। पुलिस के दबाव में अर्चना से अपने पुत्र की शादी के लिए रंजीत की माँ को सहमति देनी पड़ी । इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने सैदपुर के बूढ़े महादेव नाथ मंदिर में शादी कर दिया।

Leave a Reply