सोते रहे लोग , बकरी ले गये चोर

खानपुर थाना क्षेत्र के कन्हाईपुर गांव से पिकअप सवार चोर श्यामलाल के घर से दो, मन्नू के घर से दो, हरिनाथ के दरवाजे से एक बकरी को उठा कर पिकअप पर लाद लिया। इसके बाद चोर रामजी गोड़ की मंड़ई में पहुंचे। बंधी बकरी को खूंटा से खोल रहे थे। इसी दौरान रामजी की पत्नी राधिका जग गई। जैसे ही देखा कि उसकी बकरी को लेकर कोई जा रहा था, वह उसकी तरफ दौड़ी। चोरों ने उसे चाकू दिखा कर भयभीत कर दिया, जिससे वह घर के अंदर चली गई। चोर उसके घर के दरवाजा का कुंडी बाहर से बंद कर फरार हो गए। इस संबंध में थाना पुलिस ने बताया कि बकरी चोरी की घटना की जानकारी किसी ने नहीं दी गई। यदि किसी की तरफ से तहरीर मिली तो मामले की छानबीन की जाएगी