सो कर उठे ही थे कि, मौत ने अपने आगोश मे लेलिया

गाजीपुर – करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी। बताया जाता है कि सुहवल थाना क्षेत्र के बहोदा गांव निवासी शिवपूजन सिंह जब शनिवार की सुबह सोकर उठे तो घर के अंदर बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था। टुट कर गीरे हुए नंगे तार पर शिवपुजन सिह का पैर पड गया । नंगे पैर और तार का एक दुशरे से स्पर्श होते ही शिवपुजन सिह को जोरदार झटका लग। झटका इतना जोरदार था कि शिवपुजन सिह जमीन पर गिर कर छटपटाने लगे। परिजन आनन-फानन मे उपचार के लिए जिला गाजीपुर जिला चिकितसालय लाये जहां डाक्‍टरो ने उन्‍हे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply