सौच के लिए गयी युवती की हत्या

गाजीपुर -जमानिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम तियरी में आज सुबह 5:00 बजे के लगभग गुड़िया राजभर पुत्री बचनू राजभर आयु 18 वर्ष सुबह सौच के लिए बांस के झुरमुट में गई थी । वही अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने /अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। सुबह गांव की महिलाएं जब शौच के लिए बांस की तरफ गई तो उन्होंने वहां घायल व अचेत गुड़िया राजभर को देखा । इसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने इसकी सूचना गुड़िया के परिजनों सहित ग्राम वासियों को दिया । देखते ही देखते वहां ग्राम वासियों की भारी भीड़ लग गई ।परिजन तत्काल गुड़िया को गाजीपुर जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां गुड़िया राजभर की सुबह 10:00 बजे के लगभग मृत्यु हो गई । इस संदर्भ में जमानिया कोतवाली प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हत्या किन कारणों से हुई अभी अज्ञात है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना का कारण पता चल सकेगा । वही गुड़िया राजभर की मौत से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।