स्टेट बैक पी.जी.कालेज गोराबाजार मे लाखों की चोरी

image

गाजीपुर के पी.जी.कालेज गोराबाजर के कैम्पस मे भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच से चोरो ने लाखों के दस रूपए मूल्य के सिक्के चोरी कर ले गये। चोर रात मे दिवार फाद कर अन्दर घुस गये और मेन गेट का ताला तोड़ कर आन्दर धुसे और सेफ तोड़ ने पर नाकाम रहने पर आलमारी को सरिया से चाड कर खोल लिया और उसी दिन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य साखा से एक लाख के दस-दस के सिक्के मगाये गये थे। चोरी की सूचना की सूचना ए.टी.एम. के गार्ड ने ब्रांच मैनेजर को दिया । ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को सुचना दिया। पुलिस और क्राइम ब्रांच को पुरा भरोसा है कि चोर जल्द पकडे जायेगे। पुलिस चोरी मे किसी पराजित क्षात्र नेता की भूमिका मान रही है। सी.सी.टी.वी.फुटेज के आधार पर ।

Leave a Reply