स्टेशन अधीक्षक की पीटाई और छात्रों का हंगामा

गाजीपुर – स्टेशन पर काम कर रहे साथी से अभद्रता की सूचना पर मंगलवार सुबह छात्रों ने जमकर हंगामा किया । स्टेशन अधीक्षक कक्ष में घुसकर अधीक्षक को जमकर पीटा और कपड़े फाड़ दिए। बीचबचाव को गए अन्य कर्मियों की भी पिटाई कर दी। कुर्सी फेंक दी और गाली गलौज कर छात्र भाग निकले। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्टेशन अधीक्षक से जानकारी ली और महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक से पूछताछ की।

सैदपुर रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र में संविदा पर एक युवक काम करता है। वह राजकीय महाविद्यालय का छात्र भी है। संविदा पर कार्यरत छात्र और उसी महाविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर मंगलवार की सुबह स्टेशन पर ही विवाद होने लगा। छात्र पहले से दिये अपने पैसे छात्रा से मांग रहा था। इस दौरान मामला बढ़ता देखकर बीच बचाव को पहुंचे स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार छात्रों से उलझ गए और सभी को स्टेशन परिसर से बाहर जाने को कहा। ऐसे में कुछ छात्र आक्रोशित हो गए और नोकझोंक होने लगी। उनमें से एक छात्र महाविद्यालय पहुंचा और साथियों को बुला लाया ।

Leave a Reply