स्टेशन का अस्तित्व बचाने हेतू ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर

गाजीपुर- टारीघाट रेलवे स्टेशन के अस्तित्व को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्टेशन के अस्तित्व को बचाने के लिए ग्रामीण कल रेलवे ट्रैक पर घंटों धरना दिया। धरने की सूचना पर सुहवल थानध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ जब मौके पर पंहुचे तो ग्रामिणों ने कहा कि इस संदर्भ में ग्रामीणों ने संचार-रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को कई बार अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया लेकिन हम लोगों के पत्रक पर कोई सुनवाई नहीं हुई। बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। कहा कि आज हम ग्रामीण सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो इस आंदोलन को निर्णायक अंजाम तक ग्रामीण पहुंचाने का काम करेंगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुहवल थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार पांडेय ने ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को संबोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक सुहवल को सौंपा। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। धरना-प्रदर्शन के मौके पर ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह, रजनीकांत सिंह, रामरूप सिंह यादव, कल्लू सिंह, डिंपल सिंह, श्रवण कुमार, प्रवीण राय, निरहू राम, जयहिंद राय, चंदन कुमार, उमेश यादव, सतेंद्रनाथ द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply