स्वछता और रेल राज्य मंत्री के दावों को झूठलाता एक स्टेशन
गाजीपुर- यूसुफपुर व करीमुद्दीनपुर के बीच स्थित ढोढाडीह रेलवे स्टेशन पर जहां अगल बगल के गांवों के साथ साथ बाराचवर ब्लाक के अधिकतर गांवों के लोग ट्रेन पकड़ने पहुंचते हैं। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए प्लेटफार्म पर चार हैंडपंप लगाया गया है। इसमें तीन हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़ा है। ट्रेन का इंतजार करने वाले या किसी ट्रेन के खड़ा होने पर उसके यात्री जब पानी के लिए हैंडपंपों पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि वह खराब है। इसके चलते यात्रियों को इस गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। स्टेशन पर शीतल पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। प्लेटफार्म पर शेड न होने से यात्रियों को मजबूरी में धूप में खड़ा होना पड़ता है या जगह होने पर लोग पेड़ की छांव में बैठकर ट्रेन का इंतजार करते हैं। परिसर में साफ सफाई की सही व्यवस्था न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्टेशन अधीक्षक और रिले रूम के अंदर शौचालय का निर्माण तो काफी दिनों पूर्व करा दिया गया। उसमें नल और टोटी भी लग गई लेकिन पानी की आपूर्ति के लिए न तो समर्सिबल मशीन और टंकी की ही व्यवस्था की जा सकी। यही स्थिति यात्री हाल में बने शौचालय का होने से वह पूरी तरह से शो पीस बना हुआ है। स्टेशन अधीक्षक भरत प्रसाद ने बताया की खराब हैंडपंपों की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया जा चुका है। बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।