स्वछ भारत अभियान को , मुंह चिढाते सरकारी कार्यालय के सौचालय

गाजीपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के स्वछ भारत अभियान को सरकारी कार्यालय के सौचालय ही मुंह चिढाते नजर आ रहे है। आप गाजीपुर के विकास भवन मे जाईये या कृषि भवन के सौचालय मे जाईये , वहां आप को सौचालयों की हालत देख कर ही पता चल जायेगा की सरकारी कर्मचारी और अधिकारी स्वछता के प्रति कितने जागरूक है। यही हाल बाल विकास परियोजनाओं का भी है। जो आंगनबाडी कार्यकर्त्रीयां गांव-गांव मे घुम-घुम कर नरा देती है कि ” बहु बेटियाँ दुर न जांयें , घर मे ही सौचालय बनवाये ” उनके खुद के परियोजनाओं पर सौचालय का अभाव है। जखनियां, विरनो, मरदह, गाजीपुर शहर परियोजनाओं पर मैने खुद देखा है इन्हें खुले मे सौच के लिए जाते हुए।