स्वमी सहजानन्द मंहाविद्यालय-विपिन यादव हुए अध्यक्ष , क्षात्रसंघ

गाजीपुर- जूलाई से ही क्षात्रसंघ चूनाव मे विजय प्राप्त करने के लिये रात-दिन मेहनत करने वाले क्षात्र नेताओं को आज स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे अपने परिश्रम का परिणाम मिल ही गया। स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्षात्र संघ चूनाव मे कुल 23 क्षात्र नेता चूनाव मैदान मे थे। कुल मतदाताओं की संख्या 3882 है। प्रात: 8 बजे मतदान शुरु हुआ और 1 बजे तक मतदान हुआ।  2 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई।अन्दर मतदान और बाहर समर्थकों का हुजूम , कई बार मार-पीट होते-होते बचा। खैर सब से अधिक संघर्षपुर्ण रहा अध्यक्ष पद का चूनाव । अनाधिकारीक रूप से प्राप्त सुचना के अनुसार  विपिन यादव को 719 मत ,दिनेश राय को 661 मत और आकाश राय को 546 मत प्राप्त हुआ है। इस तरह से विपिन यादव चूनाव मे विजयी हुए है।

Leave a Reply