स्वामी प्रसाद मौर्या ने बनाया लोकतांत्रिक बहुजन मंच

लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी का दामन छोडने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने लोकतांत्रिक बहुजन मंच का गठन किया हैं।

image

रविवार को गोमती नगर स्थित एक स्कूल मे पुर्वांचल से आये हुए समर्थको की बैठक मे दल के नाम की घोषणा किया।
31 जूलाई से करेंगे पुर्वांचल का दौरा- 31 जूलाई को श्रावस्ती मे , 1 अगस्त को बस्ती मे , 2 आगस्त को गोरखपुर मे , 3 अगस्त को फैजाबाद , 8 अगस्त को इलाहाबाद , 9 अगस्त को मिर्जापुर , 10 अगस्त वाराणसी मे ,11 अगस्त आजमगढ़ मे जनसभा को संबोधित करेगें।
बसपा के अलावा कीसी से परहेज नही-स्वामी प्रसाद ने कहा कि दलितों और पिछडो को उचित हिस्सेदारी देने वाले दलो के  साथ खडे होने से कोई परहेज नही है।

Leave a Reply