स्वास्थ्य कर्मचारियों ने क्यो किया विरोध प्रदर्शन ?


गाजीपुर -यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में गुरुवार को बांह में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। वे शुक्रवार को कार्य बहिष्कार करेंगे और धरना भी देंगे। लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष अमित राय ने मांग की कि स्थानांतरण नीति के विपरीत विकलांग, गंभीर रोगी, जनपदीय अध्यक्ष व मंत्री का स्थानांतरण किया गया है। इसे अविलंब निरस्त किया जाए। प्रदेश के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक-एक कनिष्ठ सहायक का पद सृजित किया जाए। परिधिगत कार्यालयों में रिक्त पदों पर प्रोन्नति आदेश अति शीघ्र निर्गत किया जाए। अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसके साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सीएमओ को सौंपा जाएगा। इसके बाद लखनऊ के जीपीओ पार्क में 25 अप्रैल को एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। काली पट्टी बांधने वालों में आनंद प्रकाश अग्रवाल, गुलाम किब्रिया अंसारी, हेमंत कुमार, रविकांत चौधरी, पवन यादव, प्रमोद कुमार सिह, प्रभुनाथ शर्मा, उमेश रावत, जयप्रकाश सिह व नागेंद्र सिह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply