स्वास्थ्य विभाग पर आंगनबाडीयों ने लगाया बेगार का आरोप

गाजीपुर- विरनो स्थित स्वास्थ्य विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन इकाई ने बैठक कर इसकी रणनीति बनाई और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया। रविवार को बिरनो परियोजना कार्यालय पर बैठक में ब्लाक अध्यक्ष अंजू चतुर्वेदी ने कहा कि हम आंगनबाड़ी बहनों का शोषण परियोजना से लेकर शासन-प्रशासन तक हो रहा है और हम बहनो से बिना पारिश्रमिक दिए स्वास्थ्य विभाग पल्स पोलियो हो या मिशन इंद्र धनुष हो चाहे कुष्ट रोगी सर्वे हो ऐसे तमाम कार्य ले रहा है।

ब्लाक उपाध्यक्ष सविता देवी ने कहा कि हम सभी बहने संगठित होकर अपने हक के लिए लड़ने को तैयार हैं चाहें ब्लाक से लगाई जिला तक हो या फिर प्रदेश तक हम सभी बहने अपनी हक के लिए तैयार है। जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व मानदेय बृद्धि की घोषणा के लिए समय और दिन निर्धारित करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क बनाए हुए है और बहुत शीघ्र ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रदेश अस्तरीय सम्मेलन की तिथि की घोषणा होगी। बैठक में साधिका, सुनीता, विमला, चंद्रावती, गीता, पुष्पा, सरिता, शैला, संतरा, चिंता, किरन, रीना, देवंती, शांति, राधिका, पवित्री, मंजू, ऊषा आदि सैकड़ों कार्यकत्री उपस्थित रहीं। अध्यक्षता आशा सिंह व संचालन धीरेंद्र कुमार ने किया।

Leave a Reply