स्व०अटल जी को जीवनभर याद रहे गाजीपुर के खटमल

गाजीपुर- अटल जी की जनपद से जुड़ी कई यादें हैं। बात सन् 1952 की है। जनसंघ की स्थापना के लिए अटल जी सादात आए थे। दोपहर में विश्राम के लिए नगर के जनसंघ तत्कालीन अध्यक्ष लालजी गुप्त के घर के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे एक खटिया पर कुछ समय के लिए लेट गए। उस समय उनको इस कदर खटमल काटे कि वह इन खटमल को कभी भूले नहीं।
इस रोचक वाकये की जानकारी स्व. लालजी गुप्त के पौत्र ओमकार गुप्त ने दी। उनके मुताबिक स्व. बाबा बताते थे कि जनसंघ की स्थापना के क्रम में सादात में सुबह ही आ गए थे। वह कार्यकर्ता गोपाल साव मीठे के दुकान की प्रसिद्ध जामुन खाए थे तथा दीपचन्द हलवाई की छत पर नगर के उस समय के तेज कार्यकर्ताओं व नगर के प्रथम जनसंघ के अध्यक्ष लालजी गुप्त, हरिश्चंद्र बरनवाल, रामेश्वर दास जायसवाल, दलगज्जन साहू, केदारनाथ, हरिदास वर्मा आदि के साथ बैठक कर के संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया था। दोपहर के समय आराम करने के लिए नगर अध्यक्ष के घर आए। वह घर के सामने पीपल के पेड़ के नीचे खटिया पर सो कर आराम करने लगे। यहां खटमल काटने पर ठीक से आराम नहीं कर पाए। इसके बाद जब भी अटल जी गाजीपुर आते थे तो कोई कहता कि हम सादात से आये हैं तो कहते थे कि गुप्ता जी को बता दीजिएगा उनका खटमल हमें अभी तक याद है।