हडताल से सैदपुर, जमांनिया, मरदह आदि डाकखानों की हालत बद्तर

गाजीपुर- नगर स्थित मुख्य डांकघर परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ व अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ जीडीएस के नेतृत्व में डाक कर्मी अपनी मागों के सवमर्थन में कार्य बहिष्कार कर अनश्चिति कालीन हड़ताल पर रहे और धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही डाक सेवकों ने केन्द्र सरकार को चेतावनी दिया कि जबतक हमारी मागें नही मान ली जाती तब तक हम बेमियादी हड़ताल जारी रखेंगे। इसके साथ ही चेताया कि अगर हमारे केन्द्रीय मुख्यालय का आदेश हुआ तो हम जरूरत पड़ने पर अधक्षिक, पोस्ट मास्टर जनरल, चीफ पोस्ट मास्टर सहीत डाक भवन कार्यालयों का भी घेराब करेंगे।

धरना सभा को संबोधित करते हुये ग्रामीण डाक सेवक संघ के महासचिव आरडी मश्रिा ने कहा कि जब तक सरकार चन्द्रा कमेटी की रिपोर्ट लागू नही करती तब तकहम संघर्ष करते रहेंगे। कहा अगर सरकार हमारी मांगे नही मानती तो उसे इसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। डाक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार हमारे संघर्ष को हल्के में न लेने की भूल न करें। केन्द्र सरकार ग्रामीण डाक सेवक सदस्यता सत्यापन तुरंत लागू करें। कहा हम धरनारत हैं, ये जानते हुये अब तक न तो हमारी मांगें मानी गईं और न ही अब तक केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारी नेताओं से कोई सकारात्मक वार्ता ही की गई है। कहा ग्रामीण डाक सेवकों को छोड़कर केन्द्र सरकार द्वारा सभी केन्द्रीय कर्मचारियों के लिये सातवां वेतन आयोग की संतुति वर्ष 2016 के एक जनवरी से की गई है। 29 माह बीत जाने के बाद भी आजतक चन्द्रा कमेटी की रिपोर्ट लागू नही की जा सकी है, ऐसे में महासंघ के पास अनश्चिति कालीन हड़ताल के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही बचा था। कहा जब तक सरकार हमारी मागों को मान नही लेती हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान सूर्यकांत कुशवाहा, बब्बन सिंह, अशोक सिंह, चन्द्रमा यादव, एकलाख अहमद, सुनील सिंह, विनय नाथ पाण्डेय, परमा यादव, आनंद सिंह, मधुबाला प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply