हत्यारे पिता – पुत्र को आजीवन कारावास
जमानियाँ कोतवाली के प्रहलाद पुर गाँव के राजनरायण सिह व रमेश सिह मे जमीन का विबाद था। 18 अगस्त 2009 की शाम रमेश सिह अपने भाई वीर प्रताप के साथ घर जा रहे थे तभी उनके चाचा राजनरायण सिह व उनका पुत्र शिवजी सिह ने घर जाने से रोका और राजनरायण सिह के ललकार ने पर शिवजी ने लाइसेंसी बंदूक से वीर प्रताप सिह को गोली मार दिया । वीर प्रताप सिह की मौके पर ही मौत हो गयी। अपर सत्र न्यायधीश श्री जगदीश कुमार ने पिता-पुत्र राजनरायण सिह और शिवजी को आजीवन कारावास की सजा के साथ 20 -20 हजार का अर्थदंड भी लगाया।