हत्या के आरोपी प्रधानपति ने किया आत्मसमर्पण

गाजीपुर- कुछ दिन पुर्व रिटायर्ड सैनिक व भाजपा कार्यकरता शशिकान्त राय निवासी सिहोरी थाना नन्दगंज के हत्या मे आरोपित सिहोरी ग्राम प्रधान पति विशाल पासी ने एक अन्य मामले मे अपनी जमानत तुडवा कर न्यायालय मे आत्म समर्पण कर दिया। विसाल पासी नन्दगंज थाने का हिस्ट्रीसीटर भी है। पुलिस ने विसाल पासी की गिरफ्तारी के लिये उसके छुपने के कई संभावित ठीकानों पर लगातर दबीस डाल रही थी , इस के अलावा विसाल पासी के घर पर कुर्की की नोटिस भी चश्पा कर चूकी थी। पुलिस के बढते दबाव तथा काउन्टर के भय से विसाल पासी ने वर्ष 2014 के मार पीट व वलवा के पुराने मामले मे अपनी जमानत तुडवा कर कोर्ट मे आत्म समर्पण कर दिया । विसाल पासी के आत्मसमर्पण का पता चलने पर पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी मे है।