गाजीपुर। सोनू गुप्ता उर्फ टूल्लू की हत्या के आरोपी बांप-बेटे को पकड़कर करंडा पुलिस अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। शुक्रवार की शाम एक हत्यारोपी ने खुद को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिटी के सामने सरेंडर कर दिया। लेकिन एक अलग कहानी के अनुसार करंडा इंस्पेरक्टर त्रिवेणी लाल सेन अपने हमराहियो के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहें थे, तभी हत्या में नामजद बांप-बेटे को चाड़ीपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जमा तलाशी में हत्या में प्रयुक्त की गयी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिटी प्रदीप कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर सोनू की हत्या की गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा किया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma