हथकड़ी सहित चोर फरार
गाजीपुर- पुलिस को चकमा देकर साइकिल चोर पुलिस के हथकड़ी सहित दीवार फांदकर फरार हो गया। जिसको लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि शहर कोतवाली पुलिस ने बुद्धवार को लालदरवाजा से एक साइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़ कर कोतवाली परिसर में बंद कर दिया था। लेकिन चोर शौच के बहाने दीवार फांदकर फरार हो गया। इस मामले में कोतवाली एसआई रामशकल यादव ने बताया कि चोर लिखा-पढ़ी में नही था। लेकिन पुलिस का हथकड़ी लेकर फरार हो गया।