हमीद सेतु के पास मिला शहनवाज का शव

गाजीपुर- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा महादेवा गंगा घाट पर स्नान करते समय डूबे दो किशोरों में से एक का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को स्नान करते समय गंगा में डूबे शहनवाज का शव शनिवार को दोपहर में घटना स्थल कुछ दूरी पर बरामद किया गया है। जबकि आकाश की खोजबीन की जा रही है। उधर, नाराज सरैया के ग्रामीणों ने शनिवार सुबह गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर तुलसीपुर गांव के पास जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सदर सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर दो घंटा बाद जाम समाप्त कराया।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरैया निवासी शहनवाज (12) और आकाश यादव (11) अपने साथियों के साथ शुक्रवार की सुबह छोटा महादेवा घाट पर नहाने गए थे। नहाते वक्त आकाश तथा शहनवाज गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों डूब गए। तभी से दोनों की तलाश की जा रही थी। जिसमें से शहनवाज के शव को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे की खोजबीन की जा रही है।
उधर, शनिवार सुबह करीब सात बजे दर्जनों ग्रामीण गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर तुलसीपुर गांव के पहुंच गए और जाम कर दिया। जाम होते ही मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। जानकारी होते ही सदर सीओ हृदयानंद सिंह, एसएसआई रामशकल यादव पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए। जाम करने वालों से बातचीत करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि शव को ढूंढने का प्रयास जारी है। यदि आप लोग जाम समाप्त नहीं करेंगे तो पुलिस इधर फंसी रहेगी। इससे शवों की तलाश करने के कार्य में बाधा उत्पन्न होगा। क्षेत्राधिकारी की बात मानते हुए दो घंटा बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया। दिन में 12 बजे पुलिस ने एक किशोर का शव पुलिस ने हमीद सेतु के पास बरामद किया।