हरिवंस के हत्यारों को , गुजरात से पकड लाई सादात पुलिस

सादात (गाजीपुर) – 24 फरवरी को मखदुमपुर -मेहनाजपुर मार्ग पर बिजरवां गांव स्थित सैय्यद बाबा के मजार के पास , बहरियाबाद थानाक्षेत्र के लारपुर बबुरां निवासी हरिवंश यादव की हत्या आँनर किलिंग के कारण के हुई थीं। हरिवंश के जीजा के लिखित तहरीर पर , लारपुर बबुरां गाँव के ही अनिल सिंह व उनके पुत्रो के खिलाफ हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर रखा था। हत्याकांड के बाद से ही अनिल सिह व उनके पुत्र फरार चल रहे थे। 2 फरवरी की सायमं सादात , गाजीपुर की पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से फरार अनिल सिह व उनके पुत्र शिवानंद सिह को जामनगर के आवास से गिरफ्तार कर लिया। 4 फरवरी की साम को सादात गाजीपुर की पुलिस हत्यारोपीयों को लेकर गाजीपुर पंहुची। हत्यारोपी अनिल सिह की पत्नी ने गाजीपुर टुडे से हुई वार्ता मे इस खबर की पुष्टि किया है।

Leave a Reply