हर्ष फायरिंग में हास्पिटलाईज करने वाले तीन गिरफ्तार

गाजीपुर- शादियाबाद थाना क्षेत्र के भीखेपुर गांव में हर्ष फायरिंग में घायल उदय प्रताप सिह के भतीजे मंटू सिह की तहरीर पर शुक्रवार की रात पुलिस ने चार के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम किया है। पुलिस ने नामजद आरोपित सहेड़ी निवासी श्यामराज बिन्द, बैजनाथ व संजय को मय बंदूक हिरासत में ले लिया। चौथा आरोपित सदर कोतवाली के सकरा गांव निवासी रामंचद्र अभी फरार है।बता दें कि भीखेपुर गांव निवासी जितेंद्र की बारात शुक्रवार की शाम जंगीपुर थाना क्षेत्र के बघोल गांव जा रही थी। बराती डीजे की धुन पर नाज रहे थे। जितेंद्र के बड़े भाई धर्मेंद्र के मित्र श्यामराज ¨बद अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर आए थे। उनके साथ उनके मित्र बैजनाथ, रामचंद्र व संजय भी थे। आरोप है कि बारात में हर्ष फाय¨रग के दौरान रामचंद्र ने कहा कि फायरिंग मैं करूंगा। वे श्यामराज से बंदूक छीनने लगे। इसी बीच गोली चल गई। गोली का छर्रा उदयप्रताप सिह के पैर में लगा। इससे हड़कंप की स्थिति बन गई। रात में ही उदय प्रताप को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।