हवा में लोकसभा का चुनाव लडाते सपा और बसपा के कार्यकरता

गाजीपुर -सपा और बसपा के कार्यकर्ता हवा में ही अपने -अपने दल के उम्मीदवार को लोकसभा का चुनाव गाजीपुर लोकसभा से लड़ा रहे हैं। जबकि अभी सपा, बसपा , लोकदल में गठबंधन का कोई समझौता ही नहीं हुआ है हां इतना तो जरूर है कि समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे इस पर आपस मे सहमत है। गाजीपुर की लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक कोई ओमप्रकाश सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री को लोकसभा का चुनाव लड़ा रहा है तो कोई समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और जिला पंचायत के चेयरमैन रह चुके मोहन सिंह को सपा के सिंबल पर लोकसभा का चुनाव लड़ा रहा है । इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक गाजीपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को कोई लड़ा रहा है तो कोई चंदौली के पूर्व सांसद कैलाश नाथ यादव को बसपा से गाजीपुर का लोकसभा चुनाव लड़ा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जन अधिकार मंच के समर्थक यह मानकर चल रहे हैं कि गाजीपुर लोकसभा सीट से एक बार पुनः शिवकन्या ही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार होंगी । इन सब से परे अभी तो दलों में गठबंधन की शर्ते तय होंगी। इसके बाद यह होगा कि सपा का उम्मीदवार कहां से लगेगा, बसपा का उम्मीदवार कहां से लड़ेगा और राष्ट्रीय लोक दल उम्मीदवार कहाँ से लडेगा।कार्यकर्ता हैं कि अपने -अपने चहेते को गाजीपुर लोकसभा से चुनाव लड़ाने में व्यस्त हैं ।जनता सपा और बसपा कार्यकर्ताओं की अफवाहों पर चाय -पान की दुकानो, चट्टीऔर चौराहों पर चर्चा करने में मशगूल है।