हाँ मै स्व०संजय गाँन्धी की पुत्री हुँ ,डी०एन०ए०टेस्ट करा लो 

दिल्ली की राजनिति मे कल हंगामा बरपा हो गया जब प्रियापाल सिह पाल नामक महिला ने अपने आप को स्व०संजय गाँन्धी की पुत्री होने का दावा मिडिया के साम्हने ठोका दिया।  प्रियापाल सिह के अनुसार पुर्व प्रधान मंत्री इन्द्रकुमार गुजराल व उनकी पत्नी विमला गुजराल को उनके माँ और स्व०पिता संजय गान्धी के रिस्तो के बारे मे सब पता है। प्रिया के अनुसार मेरे जन्म के तत्काल बाद मेरी माँ को दिल्ली छोडने के लिये बाध्य कर दिया गया। इस के बाद मुझे पाल दंपति को गोद दे दिया गया। पाल दंपति मुझे लेकर मुम्बई चले आये और मेरी शिक्षा-दिक्षा व परिवरीश मुम्बई मे हुई। पाल दम्पति भी अछी तरह से जानते है कि मेरे माँ और बाप कौन है। प्रिया के अनुसार मेरा जन्म 12 दिसम्बर 1968 को हुआ है। अपने दावे के समर्थन मे सर्व धर्म संस्था के सुशील गोस्वामी जो अपने आप को स्व०संजय गाँन्धी का दोस्त बताते को प्रिया ने प्रस्तूत किया। सुशील गोस्वामी ने कहा कि मेनका गाँन्धी से शादी के पुर्व संजय गान्धी की एक पुत्री थी लेकिन वह प्रियापाल ही है ऐसा मै दावे के साथ नही कह सकता। वर्ष 1974 मे बलदेव पाल व उनकी पत्नी शीला पाल ने प्रिया को विधिवत गोद लिया। प्रिया के अनुसार वर्ष 2010 मे वह जब दिल्ली आई तो गुजराल परिवार ने तत्काल दिल्ली छोडने का दबाव देने लगे। मेरे बार-बार पुछने पर विमला गुजराल ने मुझे बताया की तुम्हारे पिता स्व० संजय गाँन्धी है लेकिन माँ का नाम बताने से इनकार कर दिया। प्रियापाल सिह ने अपनी  अस्तित्व की सच्चाई जानने के लिये दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट मे वाद भी दाखिल कर दिया है।

Leave a Reply