हाईटेंशन तार ने लिया राजमिस्त्री की जान,बच्चे हुए अनाथ-गाजीपुर
गाजीपुर- गाजीपुर सदर कोतवाली के ग्राम तलवल निवासी मुरत राम पुत्र जगराम आयु लगभग 50 वर्ष राजमिस्त्री का काम करता था। आज मुरत राम तलवल ग्राम के बगल मे हरिहरपुर चौहान बस्ती मे मार्कन्डेय चौहान के घर की उपर दिवार की चिनाई कर रहे थे, अचानक उनका हांथ पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार 11000 बोल्टेज से टच /छु गया। । हाईटेंशन तार के संम्पर्क मे आते ही एक जोरदार धमाका हुआ और वह गिर कर तडपने लगे। जब तक लोग उन्हें हास्पिटलाईज कराते , उनकी मौत हो गयी। राजमिस्त्री मुरत राम के परिवार मे पत्नी के अलावा चार बच्चे भी है। सब से बडे पुत्र सुरज राम आयु 23 वर्ष ,शबनम आयु -18 वर्ष, स्वागतम-15 वर्ष, समीर-11 वर्ष को अनाथ कर बिदा हो गये।