हाईटेंशन तार ने ली दो सगे भाईयों की जान

गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के स्थित दलित बस्ती में गुरुवार की शाम हरे बांस की कटाई करते समय हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक, बस्ती निवासी कुंवर राम का पुत्र अनिकेत (17) अपने चाचा संजय राम के पुत्र (19) के साथ बसवाड़ में हरा बांस काट रहे थे। जबकि बसवाड़ के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार पर उनका ध्यान नहीं गया। कटाई के दौरान अचानक बांस तार के संपर्क में आ गया। इसके चलते दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी होते ही परिजन दोनों को इलाज के लिए आनन-फानन में मऊ निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजन दोनों शव लाने के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए ही उनका अंतिम संस्कार कर दिए।