हाथ और पैर कटे दिव्यांगों को लगेंगे कृतिम अंग
गाजीपुर – जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा ऐसे दिव्यांगजन जिनके पैर एवं हाथ कटे हुए है उन्हे कृतिम पैर एवं हाथ लगवाकर लाभान्वित किया
जाना है। कृतिम पैर (घुटने से उपर तथा घुटने से नीचे) बनाये जाने के सम्बन्ध मे विभाग द्वारा दिनांक 05.05.2018 से 10.05.2018 तक विभाग के माध्यम से चिन्हांकन एवं वितरण शिविरों का आयोजन किया जाना है जिसमे
दिनांक 05.05.2018 को विकास खण्ड सदर, दिनांक 06.05.2018 को विकास खण्ड
कासिमाबाद, दिनांक 07.05.2018 को विकास खण्ड जखनियां, दिनांक 08.05.2018 को विकास खण्ड जमांनियां, दिनांक 09.05.2018 को विकास खण्ड मुहम्मदाबाद एवं दिनांक 10.05.2018 को विकास खण्ड सैदपुर मे शिविर आयोजित किये जायेगे। उन्होने जनपद के उपरोक्त प्रकार से दिव्यांगजन जिनके पैर एवं हाथ कटे हुए है तथा जिन्हे कृतिम पैर एवं हाथ की आवश्यकता है से अनुरोध किया है
कि वे निम्न समय सारणी अनुसार अपने विकास खण्ड मे जाकर चिन्हांकन करा लें
ताकि उन्हे कृतिम हाथ एवं पैर प्रदान किया जा सके।